Delhi,

दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेन्द्र द्वारा ‘कोरोना को हराना है‘ विषय पर ई-संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एम्स के पूर्व निदेशक प्रो. डॉ. महेश चन्द्र मिश्र, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा परिसंघ के अध्यक्ष डॉ. बृज भूषण गोयल, स्थानीय सेवाकेन्द्र से प्रेरक वक्ता बीके पीयूष एवं सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गिरिजा ने वर्तमान समय के हालातों को देखते हुए स्वयं को कोविड के प्रभाव से कैसे बचाए इस पर सभी वक्ताओं ने प्रकाश डाला। इस ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान कई दर्शकों ने मुख्य वक्ताओं से अपने सवाल भी पूछे।