Delhi

गुरूग्राम के ओमशांति रीट्रीट सेंटर में सेविन बिलियन एक्ट्स ऑफ गुडनेस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें न्यूयार्क से आये अभियान के निदेशक बीके रामप्रकाश, ओम शांति रीट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा, संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके ब्रजमोहन एवं अन्य वरिष्ठ बीके बहनें उपस्थित थीं।
इस दौरान बीके रामप्रकाश ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा किया और बताया कि भारत सबसे आगे होगा और उसकी लीडर महिलाएं होगीं, साथ ही बीके आशा ने कहा कि हम सबकी फैमिलीस में हमारे बड़े बुर्जर्गों ने हमें कई अच्छी बातें संस्कार के रूप में दी हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए।
मौके पर मौजूद लोगों ने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए जिनसे सभी श्रोता भी लाभान्वित हुए और उन्हें भी मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिली।