Delhi

दिल्ली के स्वास्थ्य विहार सेवाकेन्द्र की 21वीं सालगिरह पर पब्लिक कार्यक्रम का आयोजन भारती पब्लिक स्कूल में किया गया। जहां प्राचार्य राजेश बत्रा एवं सविता बत्रा तथा स्थानीय निगम पार्षद बबीता खन्ना, साहिबाबाद के पार्षद तेजपाल राणा, गुरु चरण सिंह, कृष्णा नगर से संस्था के वरिष्ठ राजयोगी बीके जगरुप, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अनु, स्थनीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उर्मिला, ओअसरसी से आई बीके रजनी ने केक कटिंग कर वर्षगांठ की बधाई दी।
इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने अपने दिल के उद्गार व्यक्त किए और ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा की जा रही ईश्वरीय सेवाओं से समाज में आ रहे बदलावों को सराहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में कई स्थानों के सदस्य मौजूद हुए।