Delhi
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/05-Gazipur-Delhi-2.jpg)
राजयोग द्वारा आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में धारण करने, श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण करने, और आंतरिक शक्ति को बढ़ाकर तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करने का सन्देश देने वाली, संस्थान के युवा प्रभाग की पहल मेरा भारत स्वर्णिम भारत प्रदर्शनी बस के गाजीपुर पहुंचने पर अभियान यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया जिसके पश्चात निगम पार्षद अर्पणा गोयल, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुधा समेत कई गणमान्य लोग और बीके सदस्य द्वारा भव्य रैली निकली गई इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर हुआ साथ ही आगे स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने के लिए अपना योगदान देने हेतु सभी को ड्रामा के माध्यम से नशामुक्ति का सन्देश देकर जनजन में जागृति लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।