Charkhidadri, Haryana
गीता एक ऐसा शास्त्र है जिसमें मन से, परिवार से, समाज से तथा देश से जुडी हर समस्या का समाधान है यह वाक्या कहे माउंट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने जब वो हरियाणा के चरखी दादरी स्थित ‘गीता का भगवान तथा पारिवारिक शांति के लिए परमात्म अनुभूति शिविर’ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक राजदीप फौगाट, अलवर से आई बीके अनुभा, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेमलता समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप जलाकर हुआ।
इस कार्यक्रम में बीके उषा ने महाभारत के युद्ध का रहस्य गहराई स्पष्ट करते हुए गीता के सत्य ज्ञान को जीवनशैली में धारण करने की अपील की वही सीनियर सिटीजन एसोसियेशन के सदस्यों ने बीके उषा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने का निवेदन किया।