Chandigarh
1 min readचण्डीगढ़ सेक्टर-28 सेवाकेन्द्र द्वारा शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में खुशनुमा ज़िन्दगी थीम विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका शुभारम्भ पुलवामा के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्म शांति एवं उनके परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने तथा घायल सैनिकों के जल्दी ठीक होने की शुभकामनाओं के साथ किया गया।
इस मौके पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे व चर्च के प्रमुख पंडित, मोलवी, ग्रंथि तथा पादरी सहित बीके डॉ. सचिन परब, डॉ. मनोज समेत सेक्टर-15 की प्रभारी बीके अनिता, स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके पूनम विशेष रुप से मौजूद थी। इस दौरान शिवध्वजारोहण कर बीके अनिता ने सभी को शिवरात्रि पर्व का महत्व समझाया।