Bundi, Rajasthan
अब बूंदी की खबर, जहां ‘सुखद एवं सुरक्षित यातायात’ विषय पर सड़क सुरक्षा जागृति एवं श्रद्धाजंली सभा आयोजित हुई सभा में मौजूद पुलिस उपअधीक्षक दशरथ सिंह ने सुरक्षित ड्राइविंग के लिए यातायात के निमयों का शक्ति से पालन करने पर ज़ोर दिया तो ज़िला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने भी कई महत्वपूर्ण सावधानियां बरतने का सुझाव दिया अंत में बीके कमला और बीके भारती ने भी अपने विचार रखे।