Bhinmal, Rajasthan
1 min readछत्तीसगढ़ के बाद अब दिखाते हैं राजस्थान के भीनमाल की खबर 800 स्कूल बच्चों, ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के सदस्यों और आम जनता ने 1 किलोमीटर लम्बी मानव श्रंख्ला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने कहा कि आज ही हमें सुरक्षा निमयों को दृढ़ता से पालन करने का संकल्प लेना चाहिए और संस्थान के प्रयासों की सराहना भी की वहीं माउंट आबू से आये यातायात एवं परिवहन प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुरेश ने कहा कि भारत सरकार को सड़क दुर्घटना के कारण हजारों करोड़ रूपयों की आर्थिक हानि के साथ-साथ 1.5 लाख से ज्यादा जन-शक्ति की भी हानि उठानी पड़ रही है इसमें कमी लाने के और इसके प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए ही यह प्रोग्राम आयोजित किया गया है भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने राजयोग की करते हुए बताया कि इसके अभ्यास से मन को अनुशासित रखकर नियमों का पालन किया जा सकता है।
इसी क्रम में भीनमाल सेवाकेंद्र पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बीके सुरेश और बीके गीता ने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिदंगी में स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण बहुत जरूरी है।