Bareilly, Uttar Pradesh

यूपी के बरेली में दो दिवसीय अलविदा डायबिटीज़ शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य रुप से ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउण्ट आबू में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल से मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू ने शिरकत की। इस शिविर का उद्घाटन.. डॉ. श्रीमंत समेत इज़्ज़तनगर से वरिष्ठ मंडल रेलवे वाणिज्य अधीक्षक नीतू, पी.ए.सी कमांडेंट विकास कुमार वैद्य, क्षेत्रिय संचालिका बीके पार्वती, काशीपुर की संचालिका बीके चंद्रावती, बहेड़ी की बीके सुखदेवी समेत अन्य कई वरिष्ठ बीके बहनों ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के चलते डॉ. श्रीमंत ने मधुमेह से बचाव के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की अपील की, वहीं योगा और आसन के बीच का अंतर स्पष्ट किया, आगे सभी प्रतिभागियों को वॉकिंग योगा का अभ्यास कराया और उसके महत्व से भी अवगत कराया।