Bahel, Haryana

हरियाणा के बहल सेवाकेंद्र द्वारा मंढ़ोली कला गांव में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रक्षासूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके शकुंतला ने बैंक के शाखा प्रबंधक, राकेश कुमार, उप शाखाप्रबंधक प्रियंका समेत पूरे स्टाफ को पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए राखी बाधी। वहीं राजकीय स्कूल में विद्यार्थियों से जीवन में मूल्यों को धारण करने का आह्वान किया।