Anandpuri-Hathras-Uttar Pradesh
उ.प्र. में हाथरस के आनंदपुरी कॉलोनी सेवाकेंद्र पर जहां हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इस मौके पर राजयोग द्वारा मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता, मूल्यनिष्ठ समाज विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला सूचना अधिकारी यतीश गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार, पीटीआई के संवाददाता डॉ. गुरूदत्त भारतीय, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता समेत अनेक विद्वानों ने दीप जलाकर किया।
सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि हर मनुष्य अपना रोल निभा रहा है लेकिन हमें बेहतरीन भूमिका निभाने का प्रयास करना चाहिए। वहीं बीके शांता ने सभी को आत्मा के अस्तित्व का बोध कराया तथा कैप्टन अहसान सिंह ने साप्ताहित कोर्स द्वारा कर्मों की गहन गति के बारे में जानना जरूरी बताया।