Anandpuri-Hathras, UP

यूपी के हाथरस को हराभरा बनाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ समेत शहर के कई पर्यावरण संस्थाओं ने मिलकर हाथरस की चारों दिशाओं के रास्तों पर ग्रीन पट्टी का 10 फीट से बड़े वृक्ष लगाकर हरित पट्टी का शुभारम्भ किया। इस मौके पर कमिश्नर अजय दीप सिंह, जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य, पुलिस अधीक्षक सुशिल घुले, विधायक हरिशंकर माहौर, सांसद राजेश दिवाकर समेत आनंदपुरी कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता मौजूद रही।
भौतिक विकास के पीछे दौड़ रही दुनिया को आज अहसास हुआ की चमक-धमक के फेर में क्या कीमत चुकाई जा रही है। आज ऐसा कोई देश नहीं है जो पर्यावरण संकट पर मंथन नहीं कर रहा हो। इसीलिए इस मौके पर शहर को हराभरा बनाने की एवं पर्यावरण को बचाने की अपील की गई।