Anandpuri-Hathras
उ.प्र हाथरस के आनंदपुरी सेवाकेंद्र द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन पर शिविर का आयोजन किया गया। मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत अभियान के अर्न्तगत आयोजित इस शिविर का शुभारंभ हाथरस सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता, स्टेशन मास्टर के सी कुशवाहा ने रिबन काटकर किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को तंबाकू व नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। साथ ही चरित्र निर्माण प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसके द्वारा लोगों को बताया गया कि सच्चा आध्यात्म हमें बुराईयों से बचाकर रखता है।