Amritsar, Punjab
अमृतसर में सेवाकेन्द्र द्वारा विभिन्न शिक्षा संस्थानों में सेमिनार आयोजित किए गए, जिसको सम्बोधित करने के लिए प्रो. बीके ई.वी. स्वामीनाथन को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, ग्लोबल इंस्टीट्यूट्स में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसका विषय रहा.. मन को अपना अच्छा दोस्त बनाए..
इस दौरान आई.आई.एम में कई कहानियों के माध्यम से बीके स्वामीनाथन ने सभी को खुश रहने की कला सिखाई, वहीं अन्य संस्थानों में भी गतिविधियों द्वारा युवाओं का उमंग उत्साह बढ़ाया। आगे इंडियन अकैडमी ऑफ फाइन आर्टस के संयुक्त सहयोग से आर्ट गैलरी ऑडिटोरियम में सेमिनार हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपने मन को स्वयं का दोस्त बनाने की युक्ति सीखी। यह कार्यक्रम अमृतसर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके राज तथा बीके आदर्श के नेतृत्व में आयोजित किया गया।