Ambala, Haryana

मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी सच मां जैसी मां ही होती हैं. आज तक मातृ दिवस पर शरीर को जन्म देने वाली तथा शरीर की पालना करने वाली मां का हम सम्मान करते आए हैं लेकिन इस मानव जीवन में हमारी और भी अनेक मां है, भारत मां, प्रकृति मां, पूज्य देवी मां, आध्यात्मिक मां तथा परमात्मा मां, इसलिए हम सभी जीवन में मां के महत्व को समझें तथा मां का सपूत बनकर दिखाएं ये उक्त विचार वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शैली ने मदर्स डे के उपलक्ष्य में युवा प्रभाग तथा हरियाणा के अंबाला कैंट सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित ऑनलाइन वेबिनार के दौरान साझा करते हुए कही इसके साथ ही अंबाला कैंट की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कृष्णा ने अपने आशीर्वचन में चरित्रवान तथा नैतिक मूल्यों से संपन्न मां बनने का संदेश दिया।
इसके साथ ही चण्डीगढ़ से सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. सोनिका ने युवा पीढ़ी से कहा कि अपने दैनिक दिनचर्या में माता पिता के लिए कुछ समय अवश्य निकालें जिसके बाद महाराज अग्रसेन यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर अतुल शर्मा ने भी अपना संबोधन दिया।