जीवन की सफलता के लिए सुरक्षा नियम और आध्यात्मिकता दोनों जरूरी: डॉक्टर सुरेश शर्मा
दतिया : मध्य प्रदेश के बड़ा बाजार दतिया स्थित राजयोग शिक्षाकेंद्र पर यातायात, परिवहन, पर्यटन अन्य क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत सफल सुरक्षित जीवन यात्रा विषय पर आयोजित कार्यक्रम में माउंट आबू से पधारे यातायात एवं परिवहन प्रभाग के उपाध्यक्ष बी.के. डॉक्टर सुरेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में सफलता के यातायात नियमों की पालना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जैसे व्यापार में सफलता के मधुर व्यवहार , पारिवारिक संबंधों के लिए आपसी समझ जरूरी है वैसे ही जीवन में सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना भी महत्वपूर्ण है इसका ध्यान रखने से संपूर्ण सफलता मिल सकती है। इसलिए हमेशा यातायात नियमों का पालन करें और अपनी जीवन यात्रा को सफल बनाएं। ब्रह्माकुमारीज, बड़ा बाजार, दतिया सेवा केंद्र की प्रभारी बीके दीपा बहन ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए मन को शान्त और खुशनुमा बनाने के लिए राजयोग को बहुत ही कारगर बताते हुए आज के समय में इसके महत्व को स्पष्ट किया और आध्यात्मिक शिक्षा और राजयोग के माध्यम से सफलता की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एन जी ओ “बाल प्रगति संस्थान” के प्रमुख सुधीर तिवारी, पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र दुबे, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर भरत परमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंधक मान सिंह, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य मनोज द्विवेदी, जिला इंडस्ट्री सेंटर के प्रबंधक राजकुमार बुंदेला ने अतिथि के रूप में शिरकत की।

More Stories
ब्रह्माकुमारीज में शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया
राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी स्मृति दिवस
ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव