Shantivan, Abu Road

स्वामी विवेकानन्द जयंति यानि राष्ट्ीय युवा दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन में युवाओं के लिए कार्यक्रम का आयेजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई स्कूलों एवं कालेजों के सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। संस्थान की युवा प्रभाग की अध्यक्षा राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने जीवन में मूल्यों को आत्मसात कर पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया। इसलिए हमें आज नए भारत निर्माण का संकल्प लेकर स्वामी विवेकानन्द के सपनों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में शांतिवन में युवाओं की प्रेरणा के लिए बड़ी रंगोली बनाई गयी। जिसमें श्रेष्ठ कर्म करने तथा दूसरों का सम्मान करने की प्रेरणा शामिल थी। कार्यक्रम में आबू रोड पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के महासचिव बीके निर्वैर, सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत समेत बड़ी संख्या छात्र छात्रायें तथा युवा उपस्थित थे। इस अवसर पर मौजूद सभी युवाओं के द्वारा शांतिवन परिसर में रैली भी निकाली गई।