September 16, 2025

PeaceNews

oplus_1024

ब्रह्माकुमारीज में शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया

ब्रह्माकुमारीज पट्टरां द्वारा 8 सितंबर को अग्रवाल धर्मशाला, लखवाली बस्ती, पट्टरां में प्रभु मिलन भवन की प्रभारी बीके निशा की देखरेख में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, पट्टरां विशेष रहे। वक्ता: प्रो. बी.के. ओंकार चंद (माउंट आबू) ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर बी.के. ओंकार चंद ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता होता है और उसे अपने अंदर ऐसे गुण विकसित करने चाहिए कि वह अपने विद्यार्थियों के लिए आदर्श बन सके। एक अच्छे शिक्षक में विनम्रता, सहनशीलता, सकारात्मकता, स्थिरता आदि गुण होने चाहिए। इसके बाद मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम कुमार भाई जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक को अपने काम पर गर्व होना चाहिए और वह अपने विद्यार्थियों को वैसा ही सिखाता है जैसा वह स्वयं आचरण करता है, इसलिए उसे अपने हर कार्य पर ध्यान देना चाहिए। ब्रह्माकुमारी निशा दीदी ने भी सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि अपने अच्छे चरित्र से ही एक शिक्षक बच्चों का चरित्र अच्छा बना सकता है। कार्यक्रम में लगभग 250 शिक्षक उपस्थित थे और सभी को एक समान प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।