April 17, 2025

PeaceNews

“पर्यावरण संरक्षण” विषय पर कार्यक्रम

माननीय अतिथियों भ्राता सी.के.वाही जी, सेवानिव्रत सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग  , भ्राता एन.एस.निर्मलकर जी सेवानिव्रत सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग , सरिता दीदी जी, जोनल को Ordinator ,कृषि एवम ग्राम विकास प्रभाग इंदौर जोन , नवनीता दीदी ,प्राजक्ता दीदी , सरस दीदी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | सर्वप्रथम बच्चो ने प्रक्रति एवम पाच तत्वों को लेकर बहुत सुन्दर शिक्षाप्रद नृत्य नाटिका प्रस्तुत की |

     अतिथियों ने अपने उदबोधन में वर्तमान समय की चिंता जताकर प्रक्रति के संरक्षण की बात की |

      अपने मुख्य वक्तव्य में नवनीता दीदी ने कहा हमें गर्मी लग रही है तो हम तुरंत ac खरीदकर लाते है लेकिन ये नहीं सोचते की हम कम से कम आने वाले कल को सुरक्षित रखने के लिए तो पेड़ लगाये | लेकिन आने वाले समय में हम ac लगाकर भी सुरक्षित नहीं रह सकेंगे | हमें धरती को बचाना है तो पेड़ लगाने ही होंगे |