April 3, 2025

PeaceNews

अनुशासन, परिश्रम और संस्कार, यही जीवन का आधार

विद्यार्थी जीवन से ही हर व्यक्ति को अनुशासन में रहना और परिश्रम करना तथा अच्छे संस्कार धारण करना माता-पिता, गुरु  शिक्षक सीखाते ही हैं l यही बात ब्रह्माकुमारीज मालनपुर में अमेठी यूनिवर्सिटी से आए हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में जीवाजी यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर हरिशंकर सिंह कंसाना जी ने कहा और विद्यार्थियों से अपील की यह बातें जीवन भर भूलना नहीं है l कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज की संचालिका ज्योति बहन ने मोबाइल के साइड इफेक्ट पर जोर दिया l एक तरफ मोबाइल हमारे कई अच्छे काम करता है l लेकिन यदि हम अपने टाइम पास करने के लिए उसके एप्लीकेशन में अपना समय ज्यादा देते हैं, तो वह हमारे लिए जहर का काम भी करता है l इसीलिए मोबाइल को टाइम पास का जरिया न बनाएं l बल्कि कुछ अच्छे काम करके जैसे बागवानी, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा अच्छी जानकारी प्राप्त करके अपने व्यर्थ समय को सफल करें और मोबाइल से जो आवश्यक कार्य हैं वही करें l मोबाइल की साइड इफेक्ट को बताने के लिए विद्यार्थियों द्वारा बहुत सुंदर एक्ट भी की गई l जिससे काफी हद तक यह विषय स्पष्ट हुआ l कार्यक्रम में मुरैना से पधारे टाइनी टोट स्कूल के डायरेक्टर मोहनलाल वर्मा जी ने विद्यार्थियों को ओवरथिंकिंग न करने के लिए आग्रह किया और उससे बचने के टिप्स भी दिए l अतिथि रूप में पधारे पूर्व कमांडेंट यदुवंश सिंह जी ने उनकी आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम में अपने अनमोल वक्तव्य रखने के लिए ब्रह्मा कुमार आशीष भाई, सहदेव भाई, महेश भाई, पूजा बहन, खुशबू बहन, तथा शिविर की संचालिका डॉक्टर अर्चना पटेल जी भी उपस्थित थी l अंत में योग गुरु योगेंद्र कुशवाहा जी ने भी योग से संबंधित अपनी बातें विद्यार्थियों के बीच प्रस्तुत की l कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी सृष्टि बहन ने विधिवत रूप से किया l कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से प्रतिज्ञाएं भी कराई गई l