July 12, 2025

PeaceNews

“राजयोग ध्यान के माध्यम से तनावमुक्त जीवन जिएं”

2 जुलाई को, एनबीसीसी और आईटीपीओ के प्रतिष्ठित कर्मचारियों के लिए भारत मंडपम में "राजयोग ध्यान के माध्यम से तनावमुक्त जीवन जिएं" शीर्षक से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 300 वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी वाला यह दो घंटे का सत्र ब्रह्माकुमारीज़ सेक्टर 76 नोएडा केंद्र की प्रभारी, बीके सिस्टर रेणु द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में आईटीपीओ के सीएमडी और एनटीए के निदेशक एवं एसएससी के अध्यक्ष, श्री प्रदीप सिंह खरोला (आईएएस), और एनबीसीसी के सीएमडी श्री के.पी. महादेवस्वामी भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और राजयोग ध्यान के माध्यम से तनावमुक्त जीवन जीने के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई।