September 1, 2025

PeaceNews

ब्रह्माकुमारिज़ मुंबई बोरिवली वेस्ट सेंटर पर ध्वजारोहन

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई बोरिवली वेस्ट सेंटर पर किए गए कार्यक्रम में माननीय पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी जी विषेश अतिथि रहे।
इस कार्यक्रम में, देश प्रेम में लीन भाई बहनों ने बड़े ही हर्ष से भ्राता गोपाल शेट्टी जी द्वारा ध्वजारोहन का आनंद लिया एवं मिलकर राष्ट्रीय गान गया। सारे वातावरण में देश प्रेम की लहर फैली और सभी ने इस कार्यक्रम का खूब लुत्फ़ उठाया।  
माननीय पूर्व सांसद जी ने ब्रह्माकुमारिज़ संस्था की सराहना करते हुए कहा कि, “संस्था ने  इतने लंबे समय से त्याग तपस्या के बल पर, आप सब को जोड़ा है, इतना बड़ा संगठन तैयार किया है , जो समय समय पर आकर आप अपने कर्तव्य का पालन करते है।” जिसके फलस्वरूप उन्हें इस संस्था के कार्यक्रमों में आने में बहुत हर्ष होता है। सेंटर प्रभारी बी के बिंदु जी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, देश ज़रूर विदेशियों के चंगुल से आज़ाद हुआ है , लेकिन हम एक एक विकारों के चंगुल से आज़ाद हो । ऐसा जीवन हम जिये, जो हम विकारों की गुलामी से आज़ाद रहे।” उन्होंने गोपाल भाई जी का सदा सहयोगी रहने के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें ईश्वरीय सौग़ात तथा प्रभु प्रसाद देकर सम्मानित किया।  लगभग 300 भाई बहन कार्यक्रम में शामिल हुए। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई बोरिवली वेस्ट सेंटर पर किए गए कार्यक्रम में माननीय पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी जी विषेश अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में, देश प्रेम में लीन भाई बहनों ने बड़े ही हर्ष से भ्राता गोपाल शेट्टी जी द्वारा ध्वजारोहन का आनंद लिया एवं मिलकर राष्ट्रीय गान गया। सारे वातावरण में देश प्रेम की लहर फैली और सभी ने इस कार्यक्रम का खूब लुत्फ़ उठाया। माननीय पूर्व सांसद जी ने ब्रह्माकुमारिज़ संस्था की सराहना करते हुए कहा कि, “संस्था ने इतने लंबे समय से त्याग तपस्या के बल पर, आप सब को जोड़ा है, इतना बड़ा संगठन तैयार किया है , जो समय समय पर आकर आप अपने कर्तव्य का पालन करते है।” जिसके फलस्वरूप उन्हें इस संस्था के कार्यक्रमों में आने में बहुत हर्ष होता है। सेंटर प्रभारी बी के बिंदु जी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, “देश ज़रूर विदेशियों के चंगुल से आज़ाद हुआ है , लेकिन हम एक एक विकारों के चंगुल से आज़ाद हो । ऐसा जीवन हम जिये, जो हम विकारों की गुलामी से आज़ाद रहे।” उन्होंने गोपाल भाई जी का सदा सहयोगी रहने के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें ईश्वरीय सौग़ात तथा प्रभु प्रसाद देकर सम्मानित किया। लगभग 300 भाई बहन कार्यक्रम में शामिल हुए।