प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्य सेवाकेंद्र प्रेमनगर द्वारा, संस्था के महासचिव आदरणीय निर्वैर भाईजी को पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं “ अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस “ के अवसर पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया| | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित थे | कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत ब्र.कु. शशी दीदी एवं ब्र.कु.यश्वनी दीदी ने गुलाब की कली एवं शाल से किया गया | तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया | ब्र.कु. शशी दीदी जी ने कहा कि हमारे वरिष्ठजनों की दुआओं का संसार इतना व्यापक होता है कि कई परेशानिया और मुश्किलों से लड़ने की ताकत देकर हमारे लिए रक्षाकवच की तरह कार्य करता है | इन बड़ों कि दुआओं से ही हम एक दिन शिखर पर पहुचते जाते हैं , इन्होके द्वारा दिए गए संस्कार प्रेम, काबिलियत और शिक्षा से ही व्यक्तित्व बनता है |

More Stories
ब्रह्माकुमारी नेपाल में प्रशासक महासम्मेलन कार्यक्रम
‘खेलों में सफलता के लिए पॉजिटिव माइंड सेट का विकास’
राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी स्मृति दिवस