West Bengal – Kolkata
कोलकाता में संरक्षिका सीआईएसएफ वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा यूनिट कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट में सेल्फ एमपावरमेंट थू्र पॉजिटिव थिंकिंग विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर कमांडेंट महेंद्र कुमार यादव,डिप्टी कमांडेंट सत्य देव आर्य एवं पांच महिला सेना कमिर्यों समेत पुरूष सेना के सौ जवान शामिल थे। सेना कर्मियों को कठिन परिस्थितियों में भी मन को शांत एवं तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कोलकाता म्यूजियम सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके चंद्रिका ने कहा कि मन में नेगेटिव फाइलों का जमा होना ही तनाव का मुख्य कारण है। साथ ही बीके रूचिरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान महेंद्र कुमार यादव ने क्रोध को तनाव का मुख्य कारण बताया। एवं बीके मुनीश ने राजयोग का महत्व बताते हुये इसका अभ्यास कराया जिसका उपस्थित लोगों ने लाभ लिया ।