Tinsukia, Assam

असम के तिनसुकिया में मन को अपना अच्छा दोस्त बनाएं और सद्भावना के साथ जीवन जीए विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें मुम्बई से आए कॉरपोरेट ट्रेनर बीके ई.वी. स्वामीनाथन ने सम्बोधित किया और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मन को अपना सच्चा मित्र बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन से आई बीके पूनम एवं तिनसुकिया सबज़ोन प्रभारी बीके रजनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।