Tezu, Arunachal Pradesh

अरुणाचल प्रदेश के तेजू में गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल तमलानगर तथा लोहित ज़िले के क्रीक्क एंड बौरी मोमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों को मुम्बई से आए कॉपोरेट ट्रेनर बीके ई.वी. स्वामीनाथन ने जीवन में मूल्यों को धारण करने के लिए प्रेरित किया। आगे ज़ोनल हॉस्पिटल तथा डी.सी. कॉन्फ्रेन्स हॉल में भी कार्यक्रम सम्पन्न हुए।