January 26, 2026

PeaceNews

“Stress Management” पर ट्रेनिंग

Veterinary Officer’s Training Institute, Laxmisagar, Bhubaneswar (VOTI) पर ओड़िशा के बिभिन्य District से आए हुए ऑफिसर्स के लिए पांच दीन चलने वाली ट्रेनिंग कोर्स 2nd Batch के लिए भूवनेश्वर यूनिट 8 के सेन्टर प्रभारी ब्रह्मा कुमारी दुर्गेश नंदिनी बहनजी को Stress Management पर भाषण रखने के लिए निमंत्रण दिया गया था।

सेन्टर प्रभारी दुर्गेश नंदिनी बहनजी ने दीन ब दीन कार्य क्षेत्र पर बढते हुए तनाब को कैसे दूर किया जा सकता है उसके लिए कुछ टिप्स दिए।

Stress Management पर अपना वक्तव्य रखते हुए बहनजी ने कहा कि – तनाव तव होता है, जव बाहरी दबाव हमारे आंतरिक मुकाबला करने की क्षमता से अधिक होता है। इसीलिए हम को आंतरिक मुकाबला करने की क्षमता को वढाना  है, तव ही तनाव से मुक्त हो सकते है। 
 

सेन्टर प्रभारी दुर्गेश नंदिनी बहनजी ने उपस्थित सभी ऑफिसर्स भाईयो और Staff को आत्मा और परमात्मा का परिचय दिया और कमेंट्री माध्यम से मेडिटेशन कराया।