Shyam Nagar, West Bengal

पश्चिम बंगाल के श्यामनगर के कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, सेवाकेन्द्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर सदस्यों ने प्रस्तुति दी, इस मौके पर सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके कमला उपस्थित थी।
वहीं बैरकपुर में 100 से ज़्यादा सदस्यों ने शहर में रैली निकालकर सच्ची आज़ादी मनाने का संदेश दिया।
आगे रीलायन्स जुट मिल सेरेमनी हॉल में हारमनी इन रीलेनशिप फॉर द् फैमली ऑफ ऑफिसर्स विषय पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ आमंत्रित हुए, इस अवसर पर रीलायन्य जुट मिल के अध्यक्ष नीरंजन दास समेत बड़ी संख्या में मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों को राजयोग शिक्षिका बीके नेहा तथा बीके खुशबु ने रिश्तों को बेहतर बनाने के टिप्स दिए।