shyam nagar, Bihar

बिहार के श्यामनगर सेवाकेंद्र और ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा भी माइ फैमिली अ सर्कल ऑफ स्ट्रेंथ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया इस उपलक्ष्य में पारादीप में मरीन पायलट कैप्टन अमित कुमार, काउंसलर और लाइफ कोच अमित विश्वास, श्याम नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमला, राजयोग शिक्षिका बीके खुशबू ने युथ का अपने परिवार के साथ अच्छा रिलेशन कैसे बनें इस पर अपना वक्तव्य दिया।