Sambalpur, Odisha

मुख्यालय माउण्ट आबू से राजयोग प्रशिक्षक बीके रुपेश के ओड़िशा में संबलपुर पहुंचने पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इन कार्यक्रमों में अतिथि के तौर पर ए.डी.आर.एम- एल.वी.एस.एस पतरुडु, डी.आर.एम डॉ. जयदीप गुप्ता, आर.पी.एफ के सीनियर डी.एस.सी- ए.के. बरनवाल, कमांडेंट बिष्णु पडा दास, सबज़ोन प्रभारी बीके पार्वती की मुख्य उपस्थिति रही। सेवाकेन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में बीके रुपेश ने राजयोग को लेकर अपने विचार साझा किए, जहां बीके पार्वती ने भी मौजूद हज़ारों लोगों से कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह किया।
इस दौरान सीआरपीएफ के रेलवे कम्यूनिटी हॉल में स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर चर्चा हुई, जिसके पश्चात् बुर्ला के बेसिक ट्रेनिंग इंटीट्यूट में हैप्पी लिविंग विषय पर बीके रुपेश ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। इसी के चलते.. पावर सरोवर के परिसर में चिल्ड्रन पार्क का भी संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने रिबन काटकर शुभारम्भ किया।