Samastipur, Bihar
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/04-Samastipur-Bihar-2.jpeg)
बिहार में संस्था के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा 12 दिवसीय ‘सफल व्यवसायी – सशक्त राष्ट्र अभियान निकाला गया, जिसके अन्तर्गत 16 ज़िलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसकी लांचिंग.. मुज़फ्फरपुर से की गई थी.. जिसमें अभियान में मुम्बई से पहुंची बीके प्रीति, हैदराबाद की बीके अनिता एवं समस्तीपुर से बीके कृष्ण शामिल रहे, जिन्होंने सभी स्थानों पर जाकर व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों को सफल व्यवसाय की बहुआयामी परिभाषा से अवगत कराया।
अभियान के चलते.. दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर के कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। आपको इन सभी स्थानों की तस्वीरें दिखा रहे है.. जहां व्यवसासियों एवं उद्योगपतियों को तनावमुक्त एवं खुशनुमा जीवन बनाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही राजयोगा मेडिटेशन कराकर प्रतिदिन इसका अभ्यास करने का भी आह्वान किया।
इस अभियान का समापन.. बेगुसराय में हुआ, जहां व्यापारियों को कारोबार और जीवन में सकारात्मकता को साथ लेकर चलने की सलाह दी गई, इस अवसर पर एम.एल.सी रजनीश कुमार समेत अन्य कई विशिष्ट अतिथियों एवं संस्थान के सदस्यों की विशेष मौजूदगी रही। इसके अलावा अन्य कई स्थानों में भी कार्यक्रम सम्पन्न हुए।