Samastipur, Bihar
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/07/09-Samastipur-Bihar-2.jpg)
अब खबर संस्थान के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की… जिसके तहत शाश्वत योगिक खेती का प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार के समस्तीपुर में आयोजित किया गया… कार्यक्रम का उद्घाटन पूसा में राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में एक्सटेंशन एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ केएम सिंह, एमडी डी के श्रीवास्तव, कोल्हापुर से बीके बाला एवं नांदेड़ से बीके भगवान द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ।
स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता के निर्देशन में हुए इस आयोजन में पूरे जिले से आए हुए लगभग डेढ़ सौ किसानों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बिना रासायनिक खाद व कीटनाशकों के उपयोग के जैविक खाद व प्राकृतिक तरीके से कीटनाशक बनाने की विधि विस्तार से बताई गई इस अवसर पर नरकटियागंज से बीके अविता भी मौजूद रही.. अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई।