Puri-Odisha
ओड़िशा के पुरी में निलाचल सरस्वत संघ के 106वें स्थापना दिवस पर ‘मां शारदा सम्मान-2017’ का आयोजन किया गया इस संघ की स्थापना स्वामी निगमानंद परमहंस ने की थी इस सम्मान समारोह में ब्रह्माकुमारीज़ में नबरंगपुर सबज़ोन प्रभारी बीके नीलम को उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया इस दौरान बीके नीलम ने गरीबों को कम्बल भी वितरित किए।