Patna, Bihar
चाहे सैनिक हो या आम नागरिक, तनाव का मुख्य कारन है बीती बातों में जीना और राजयोग मेडिटेशन हमें वर्तमान में जीना सिखाता है. जवानों में निराशा का भाव जागृत न हो, इसे देखते हुए भारत सरकार एवं सेना अधिकारीयों ने उन्हें मोटीवेट करने, आध्यात्मिकता का विकास, योग प्राणयाम और सकारात्मक चिंतन के प्रशिक्षण की शुरवात की बिहार के पटना स्थित एस.एस.बी फ्रंटियर में इसी के चलते दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसका 60 से भी अधिक जवानों ने लाभ लिया।
विविध विषयों के अंतर्गत, इस कार्यशाला को फरियाबाद से बीके पूनम, डॉ दिनेश, सीडीआर शिव सिंह ने संबोधित कर राजयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी. इस कार्यशाला में डी.आई.जी सुधीर वर्मा, डेपुटी कमान्डेंट संजय समेत कई पर्सोनल उपस्थित रहे।