Odisha

ओड़ियाई नव वर्ष महा विषुव संक्रांति के पावन पर्व पर ओड़िशा के बीजेबीनगर स्थित केदार गौरी ओनर सोसाइटी एवं सीनियर सिटिज़न फोरम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसें संबोधित करने के लिए विशेष ब्रह्माकुमारीज को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके अपर्णा ने पर्व का आध्यात्मिक रहस्य समझाया. इस अवसर पर सोसाइटी से सरत मिश्रा, रिटायर्ड हेडमास्टर विजयसमेत गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।