Odisha

पिछले बुलेटिन में हमने दिखाए थे आपको… केन्द्रपाड़ा के कई स्थानों में हुए आध्यात्मिक कार्यक्रमों की खबरें.. जहां और भी कई स्कूलों एवं कॉलेजों में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। चलते है सबसे पहले.. सरस्वती शिशु मंदिर में जो केन्द्रपाड़ा में स्थित है.. और यहां बच्चों को नैतिक शिक्षा का महत्व बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माउण्ट आबू से आए बीके भगवान ने सर्वांगिण विकास के लिए भौतिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
इस दौरान सह प्राचार्य सुरेश चन्द्र नाइक, सीनियर आध्यापक भिखारी चरण प्रधान, स्थानीय सेवाकेन्द्र के बीके रवि तथा शिक्षक स्टाफ की मौजूदगी में बच्चों को कई गतिविधियां भी कराई गई।
ऐसा ही कार्यक्रम अलि के सुश्री देवी वीमेन कॉलेज में भी आयोजित हुआ, जहां सकारात्मक विचारों से मूल्यनिष्ठ जीवन विषय पर चर्चा की गई, कार्यक्रम में प्राचार्य देवमाल विश्वाल, सीनियर अध्यापिका पुष्पिता, सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके संजुक्ता उपस्थित रही।