Nirsa, Jharkhand

ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग और झारखंड के नीरसा सेवाकेंद्र द्वारा माई फैमिली अ सर्कल ऑफ स्ट्रेंथ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जया, बिहार मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस, एमडी डॉ. अवंतिका और ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय शांतिवन से बीके अवनीश मुख्य वक्ता रहे
वहीं युवा प्रभाग के कमेटी मेंबर बीके शुभ्रो और कोलकाता से सीविल इंजीनियर संधी सिन्हा ने भी वर्तमान समय को देखते हुए अपने मन, शरीर और वातावरण को मज़बूत कैसे बनाएं इस पर अपने विचार रखे अंत में सभी को कॉमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास भी कराया गया।