Muzaffarpur, Bihar
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/04-Muzaffarpur-Bihar-2.jpg)
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में विशेष ‘राजयोगी जीवनशैली द्वारा निरोगी जीवन विषय के तहत अलविदा डायबीटीज कैंप का आगाज हुआ जिसमें महाराष्ट्र के मालेगाव से आए डॉ मल्हार देशपांडे और डॉ. उज्वला कपडानिस ने म्युसिकल एक्सरसाइज के माध्यम से सभा को इस बीमारी से निजात पाने के गुर बताए। कैंप में जोन इंचार्ज एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रानी ने राजयोग के फायदों से सभी को अवगत कराया कार्यक्रम में डॉ वीरेंदर किशोरे, डॉ रेनू चौधरी, डॉ रामजी प्रसाद और रोटरी क्लब के अध्यक्ष लाहौर मुख्य रूप से मौजूद थे।