Muzaffarpur, Bihar
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिजनौर की सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुरेश तथा अन्य सदस्यों ने मुलाकात की। स्वामी कल्याण देव की पुण्यतिथि पर मुज़फ्फरनगर के शुक्रताल पहुंचे योगी आदित्यनाथ से ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्यों ने मुलाकात कर उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट की एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र पर आने का निमंत्रण दिया। संस्था के युवा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय बस प्रदर्शनी अभियान के पंजाब पहुंचने पर अमृतसर, फिरौजपुर कैंट, गुरदासपुर तथा पठानकोट में कई कार्यक्रम किए गए। इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत कई स्कूलों, कॉलोजों, सुरक्षा बलों, गांवों एवं अन्य स्थानों में युवा जागृति के लिए सकारात्मक सोच, नशे से बचने, खुशहाल जीवन तथा कई मूल्य आधारित विषयों पर युवाओं का प्रेरित किया गया।