Madhubani, Bihar
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/02/05-Madhubani-Bihar-2.jpg)
भारत एक कृषि प्रधान देश है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है मधुबनी, बिहार में पहली बार कृषि विकास सम्मलेन, मेगा कृषि एक्सपो अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का वाटसन स्कूल के परिसर में आयोजन हुआ इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा लगाए गए ‘स्वर्णिम भारत का आधार शाश्वत यौगिक खेती‘ स्टॉल को बेस्ट सीएसआर एक्टिविटीज इन एग्रीकल्चर पुरस्कार से नवाजा गया. सम्मलेन में मुख्य अतिथियों में कृषि पर संसदीय स्थायी समिति के चेयरपर्सन हुकुमदेव नारायण यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, लिथुआनिया के राजदूत जुलिउआ प्रनिविसिअस समेत कई विशिष्ठ पदाधिकारियों के हस्ते यह सम्मान स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संगीता, राजयोग शिक्षिका बीके विभा को दिया गया।
कृषि मंत्रालय भारत सरकार, बिहार सरकार, कृषि विभाग मधुबनी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एस.के. चौधरी एडुकेशनल ट्रस्ट के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन अवसर पर आयोजित इस सम्मलेन का विषय रहा विजन फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट एंड एमेर्गिंज चौलेंजेस. इस मौके पर बीके बहनों ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट कर संस्थान के कार्यों की संक्षिप्त में जानकारी दी.