Korba, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरबा के टी.पी नगर सेवाकेन्द्र पर एक दिवसीय मिडब्रेन एक्टिवेशन वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें भिलाई से पधारे लेक्चरार ईशु बन्छोर ने 3 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को उनकी एकाग्रता में जबरदस्त बढ़ोतरी कैसे हो बेहतर आईक्यू लेवल कैसे बढ़े तथा याददशत शक्ति किस तरह कम्प्यूटर की तरह बनें इसपर जानकारी दी।
इसी कड़ी में आगे इसका प्रात्यक्षिक भी दिया गया वही ट्रेनर योगेन्द्र सिन्हा ने बताया की डी.एम.आई.टी टेस्ट के जरिये फिंगर प्रिंट्स के माध्यम से बच्चों के आईक्यु लेवल का पता चलता है जिसके अनुसार सही करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन मिलता है।