Kolkata, West Bengal

कोलकाता एल्गिन सेंटर में पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए क्रिसमस कार्निवाल लगाया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज को भी स्टॉल्स मिले। इस विशेष अवसर पर लोगों को खुशियां बांटने के उद्देश्य से हैप्पी नामक स्टॉल ब्रहाकुमारीज द्वारा लगाया गया जिसमें बीके चंद्रा, बीके शिबू, बीके अशोक और बीके नेहा समेत संस्थान से जुड़े अनेक बीके सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक्सरसाइज़, डांस व गेम्स के ज़रिए बच्चों मनोरंजन करने के साथ ही प्रेरणादायी शिक्षा दी। इस मेले का पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद और रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी समेत कई विशिष्ट लोगों ने अवलोकन किया और बीके सदस्यों से मुलाकात कर संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली।