Kolkata, West Bengal

कोलकाता में राजारहाट न्यूटाउन के नज़रुल तीर्थ में बिजया सर्बजय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हेलो हेरिटेज एण्ड चित्रांगदा के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की 10 प्रभावशाली महिला व्यक्तित्वों का चयन किया गया, जो मां दुर्गा के 10 हाथों का प्रतिनिधित्व करती हो पिछले वर्षों में अपने क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी इस महिलाओं का सम्मान हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ में कोलकाता म्यूज़ियम की प्रभारी बीके कानन भी शामिल रही। बीके कानन को यह सम्मान पश्चिम बंगाल में शांति और सद्भाव स्थापित करने की दिशा में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें मदर टेरेसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर हिडको के अध्यक्ष देबाशीष सेन, फिफा की मेम्बर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एल.ओ.सी सुब्रत दत्ता समेत अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां मुख्य रुप से मौजूद थी।