Kolkata
कोलकाता में संस्थान द्वारा रक्तदान की कमी, उसकी उपियोगिता और सचेत नागरिक की जिम्मेवारी जैसे गहन विषयों को पुन्हा उजागर किया है.. दरअसल संस्थान की मुखिया राजयोगिनी दादी जानकीजी के 103वें जन्मवर्ष के उपलक्ष में बारानगर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
इस शिविर का शुभारम्भ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके किरण, मेडिकल बैंक के सेक्रेटरी डी. आशीष, नगरपालिका के अध्यक्ष अपर्णा मल्लिक, उपाध्यक्ष जयन्त रॉय समेत उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ. करीबन 82 लोगों ने रक्तदान किया जिसे ग्रहण करने स्वेच्छा सेवी संस्थान क्वेस्ट ऑफ लाइफ उपस्थित रही।