Kalimpong, West Bengal

पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग स्थित संखे, खानी धारा तथा राना गांव में आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच समेत गरीब लोगों को गर्म कपड़े तथा तेल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, आगे बीके देओराज ने होलिस्टिक हेल्थ पर चर्चा की, वहीं बीके अल्का ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया।