Harmu Road-Ranchi-Jharkhand
रांची के हरमूरोड स्थित सेवाकेंद्र पर ‘सफलता की कुंजी आध्यात्मिक मूल्य, खुशी एवं एकाग्रता’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ हाटीकल्चर रिसर्च सेंटर के निदेशक अरूण कुमार सिंह, पूर्व बैंक प्रबंधक देवव्रत सेनगुप्ता, नेहरू युवा केंद्र की लेखा अधिकारी इंदिरा मिश्रा, डॉ. रीना सेनगुप्ता, मधुबन से बीके छोटेलाल, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में अरूण कुमार सिंह ने बताया कि व्यक्ति अपने पद से बड़ा नहीं होता। अपने कर्मो से बड़ा होता है, साथ ही बीके छोटेलाल ने बताया कि जब व्यक्ति अपने मूल गुणों में स्थित हो जाता है तो उसकी सुख व शांति की खोज़ खत्म हो जाती है।
अंत में नन्हें बच्चों ने नाटक का प्रदर्शन किया।