Guwahati, Assam

असम में गुवाहाटी के रुपनगर सेवाकेन्द्र पर ‘पासवर्ड ऑफ़ हैप्पीनेस‘ विषय पर एक प्रबुद्ध वार्ता आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली से आए जी.बी. पंत होस्पिटल के कार्डियोलाँजी विभाग के प्रोफेसर बीके डॉ. मोहित गुप्ता ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के 250 से अधिक व्यक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिन्हें बीक मोहित ने बताया कि जीवन में सभी कठिनाओं का निर्माण बीमार मन करता है।
कार्यक्रम में ऑन्कोलाँजिस्ट बीके डॉ. काबेरी काकाती, गुवाहाटी सबज़ोन प्रभारी बीके शीला एवं संस्था के अन्य सदस्य भी शामिल थे।