Guwahati, Assam

असम के गुवाहाटी स्थित सशस्त्र सीमा बल फ्रन्टियर में दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके उद्घाटन सत्र में डी.आई.जी ज़ेड नाखरो एवं समापन सत्र में डी.आई.जी ल्हाम थ्रिन्ले समेत असिस्टेंट कमांडेंट देवेन्द्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।
आंतरिक रूप से सुरक्षा बलों के कर्मियों को मज़बूत करने और उन्हें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में त्वरित और सही निर्णय लेने में मदद करने के लिए साथ ही आत्म-जाग्रति एवं आध्यात्मिक गुणों को बढ़ावा देने के उद्देश से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीके अस्मिता, कमांडर शिव सिंह, बीके रेखा और डॉ. दिनेश ने स्ट्रेस मेनेजमेंट, स्लीप मेनेजमेंट, पॉज़िटिव थिंकिंग जैसे विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।