Dibrugarh, Assam
असम के डिब्रूगढ में मेरा भारत स्वर्णिम भारत आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी बस अभियान के अन्तर्गत प्रेस मीट आयोजित की गई, जिसमें सुदर्शन न्यूज़ के स्टाफ रिपोर्टर अरुण जैन, प्राग न्यूज़ तथा आर.वी.टी.वी से हेमन, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके बिनीता की मुख्य उपस्थिति रही।
इस अवसर पर बीके बिनीता ने इस अभियान की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए डिब्रूगढ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में मौजूद मीडियाकर्मियों को बताया।