Diabetes Awareness Program in Odisha
ओड़िशा के ब्रहमपुर में आयोजित डायबिटीज अवेयरनेस प्रोग्राम इंड्रोकायनोलाजिस्ट डॉ. सुनील कोटा, डायबिटोलाजिस्ट डॉ. पी.सी साहू, डॉ. श्वेता पेट्रो, डॉ. प्रकाश पेट्रो एवं सबजोन प्रभारी बीके मंजू समेत अन्य डाक्टर्स की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
रामचंद्रपुर स्थित सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में डॉ. सुनील कोटा ने डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिये शाकाहारी भोजन एवं शारिरिक व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया वहीं डॉ. पी.सी. साहू ने अधिक वसायुक्त भोजन न करने की सलाह दी।